जनता की समस्याओं का समाधान करना मेरा कर्तव्य: रामकुमार कश्यप
वे सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास हमेशा यही रहता है कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि वे जनसेवा की भावना से प्रत्येक सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम विशेष रूप से संचालित कर रहे हैं, ताकि आम जनता से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर सकें। इससे लोगों का सरकार के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हलके के लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं।