कांवड़ यात्रा, भंडारे में सेवा करना सौभाग्य की बात : रामचंद्र जडौला
गांव पबनावा के निकट हर वर्ष की भांति इस बार भी हैफेड परिवार द्वारा कांवड़ियों के लिए आयोजित किए गए 8वें विशाल भंडारे में पूर्व हैफेड डायरेक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने शिरकत की।
भंडारे में पहुंचने पर हैफेड परिवार ने पुष्प गुच्छ देकर समाजसेवी रामचंद्र जडौला का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने भंडारे में महादेव की पूजा-अर्चना कर शिवभक्त कांवड़ियों में प्रसाद वितरित किया और हैफेड परिवार के साथ प्रागंण में पौधारोपण भी किया। समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि कांवड़ यात्रा व भंडारे में सेवा करना सौभाग्य की बात है। हैफेड परिवार पूरी श्रद्धा और भक्ति से कांवड़ियों की सेवा में जुटा हुआ है।
इस अवसर पर हैफेड इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शिवरात्रि पर्व तक लगातार भंडारे और विश्राम की सुविधाएं कांवड़ियों के लिए करवाई जा रही है, जिसमें पेयजल, फलाहार, शुद्ध भोजन, दवाई और विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई है।