इसराना तहसील को जनवरी में मिलेगी नयी बिल्डिंग
एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश
इसराना सब डिविजन में मांडी रोड पर इसराना तहसील अभी बीडीपीओ कार्यालय की बिल्डिंग में चल रही है। तहसील के 27 गांव व एक बेचिराग गांव शाहपुर खेड़ी समेत 28 गांवों के पटवारी भी वहां अलग-अलग बैठते हैं। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के प्रयासों से इसराना में अब पीडब्ल्यूडी द्वारा मौजूदा पुरानी तहसील के पास ही तहसील की करीब सवा 2 एकड़ जमीन में 9 करोड़ 74 लाख से 3 मंजिला नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। तहसील बिल्डिंग का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और अब फिनिसिंग, दरवाजें, खिड़की व बिजली का कुछ काम बाकि है। नई तहसील बिल्डिंग के पीछे ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसील में काम करने वाले ग्रुप सी व डी के चार-चार कर्मचारियों के आवास भी बनाये गये हैं। नई बिल्डिंग बनने पर 28 गांव के ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेगी। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो व पटवारी सभी नई बिल्डिंग में बैठेंगे। वहीं इसराना के एसडीएम नवदीप सिंह नैन ने तहसील की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अश्वनी और जेई मंजीत व भूपेंद्र ने एसडीएम नवदीप नैन को बताया कि तहसील का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। एसडीएम नैन ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील बिल्डिंग का कार्य दिसंबर तक पूरा होना चाहिये ताकि नये साल के जनवरी माह में इसका उदघाटन किया जा सके। वहीं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सवित पान्नु ने बताया कि इसराना में नई तहसील बिल्डिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। फिनिसिंग का कार्य चल रहा है। बिल्डिंग का निर्माण कार्य करीब 3 माह में दिसंबर तक पूरा हो जाएगा और काम पूरा होते ही इसे जनवरी माह में राजस्व विभाग को हैंड ओवर कर देंगे।