हरियाणा में बागवानी को नई ऊंचाई पर ले जा रहा इस्रायल का सहयोग : कृषि मंत्री
घरौंडा, 9 अप्रैल (निस)
इंडो-इस्रायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में बुधवार को भारत-इस्रायल के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा और इस्रायल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी डिक्टर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में कृषि क्षेत्र में तकनीकी साझेदारी, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों, फसल उत्पादन बढ़ाने की रणनीति और किसानों की आमदनी दोगुनी करने पर विस्तार से मंथन हुआ। दोनों देशों के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने तकनीक के साथ नवाचार को साझा किया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि इस्रायल के सहयोग से 14 साल पहले घरौंडा में सब्जी उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत की गई थी। आज इसका लाभ हरियाणा के किसान उठा रहे हैं। पारंपरिक खेती से हटकर अब किसान बागवानी की ओर बढ़ रहे हैं। ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी सूक्ष्म सिंचाई तकनीकों से पानी की बचत के साथ-साथ उत्पादन में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गेहूं के उठान को लेकर सभी टेंडर पूरे कर लिए हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अनाज का उठान समय पर हो और रखरखाव भी सही ढंग से किया जाए। संगोष्ठी में भारत में इस्रायल के राजदूत रूवेन अजार, इस्रायल डेलीगेशन के याकोव पालेग, सारा ओल्गा यानोवस्की, उरी रूविनस्टीन, येदिदा शूलमन और ब्रहम देव, भारत सरकार के अधिकारी प्रिया जैकब और मनोज कुमार भी शामिल हुए। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू और उद्यान विभाग के महानिदेशक डॉ. रणबीर सिंह ने मेहमानों का स्वागत किया।