सिरसा में स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट में गड़बड़ी, सीएम फ्लाइंग ने लिए सैंपल
बिना कंकरीट बैड के बिछाई पाइप लाइन धंसने की आशंका
स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट के फेज-2 में बरती गई धांधली के मामले में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सिरसा में दस्तक दी। टीम ने जनता भवन रोड सहित विभिन्न जगहों से सैंपल लिए। टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार कर रहे थे। टीम की ओर से स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए चैंबर की निर्माण सामग्री का भी सैंपल लिया गया।
वर्णनीय है कि स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट के फेज-2 के तहत किए जा रहे कार्य में बरती जा रही धांधली की शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाइंग की ओर से सिरसा नगर परिषद के ईओ से इसके दस्तावेज मांगे गए थे। डीएसपी सीएम फ्लाइंग ने ईओ नगर परिषद को रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए कहा था। प्रोजेक्ट के टेंडर नोटिस व टेंडर की कॉपी, एस्टीमेट व एग्रीमेंट की कापी तथा डीएनआईटी और एमबी भी मांगी गई थी ताकि जांच के दौरान इसका मिलान किया जा सके। बृहस्पतिवार को सीएम फ्लाइंग की टीम सिरसा पहुंची और विभिन्न जगहों से सैंपल लिये।
\Bरिकार्ड पर कुंडली मारे बैठे अधिकारी\B
बताया जा रहा है कि नगर परिषद के अधिकारी रिकार्ड पर कुंडली मारे हुए हैं। उन्होंने सीएम फ्लाइंग को मांगे गए दस्तावेज मुहैया ही नहीं करवाए गए। प्रोजेक्ट के फेज-वन में बरती गई धांधलियों की वजह से 37 करोड़ से अधिक राशि खर्च होने के बावजूद बरसाती पानी शहर से नहीं निकल पाया है। डबवाली रोड पर पांचवीं बार स्टार्म वॉटर की पाइप लाइन फटी है।
फेज-टू में भी धांधली का क्रम बरकरार है। ड्राइंग के अनुसार पाइप लाइन के नीचे कंकरीट का बैड होना चाहिए और पाइपों की साइड वॉल भी बनाई जानी चाहिए लेकिन ठेकेदार की ओर से कहीं भी कंकरीट बैड नहीं बनाया गया। इसका सैंपल लेने के लिए सीएम फ्लाइंग को गहरी खुदाई करनी होगी।