स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सैनिको भेजे निमंत्रण पत्र
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। आज विद्यालय के मुख्य शिक्षक व प्रदीप जागलान ने गांव के पूर्व सैनिकों, सैनिक (अवकाश) पर आए को 15 अगस्त, 2025 के देश के...
Advertisement
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। आज विद्यालय के मुख्य शिक्षक व प्रदीप जागलान ने गांव के पूर्व सैनिकों, सैनिक (अवकाश) पर आए को 15 अगस्त, 2025 के देश के रक्षकों को सलाम कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र भेंट किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के रक्षकों को सलाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गांव एवं आसपास के सभी स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों और कार्यरत सैनिकों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत विद्यालय में ध्वजारोहण का कार्य गांव के सबसे वरिष्ठ सैनिक द्वारा किया जाएगा।
Advertisement