अंबेडकर जयंती के लिए दिया न्योता
कुरुक्षेत्र (हप्र) : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सोनू कुंडली ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए 25 अप्रैल को होने वाली अंबेडकर जयंती समारोह के लिए समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित किया।...
Advertisement
कुरुक्षेत्र (हप्र) : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सोनू कुंडली ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए 25 अप्रैल को होने वाली अंबेडकर जयंती समारोह के लिए समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित किया। उन्होंने राकेश गोयल, अग्रवाल समाज के युवा नेता से मुलाकात कर उन्हें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी और कर्मचारी वर्गों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल हों। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार वालिया ने पार्टी के उद्देश्यको भी साझा किया।
Advertisement
Advertisement
×