एसए जैन विजय वल्लभ स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित
प्रधानाचार्या डा. रुचिका भुटानी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह देश का संचालन संसद द्वारा किया जाता है उसी तरह विद्यालय को संचालित करने के लिए असेंबली की जरूरत पड़ती है। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के प्रधान संदीप जैन, सचिव रविकांत जैन, हितेश जैन, पीयूष जैन व प्रधानाचार्या द्वारा काउंसिल के सभी सदस्यों को सैशे पहनाकर और फ्लैग देकर अलंकृत किया गया। छात्र परिषद द्वारा हाथ में ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया गया।
शगनप्रीत कौर हेड गर्ल व जगदीप भोला बने हेड ब्वाय
सीनियर वर्ग में विद्यालय की दसवीं कक्षा की हेड गर्ल के रूप में शगनप्रीत कौर और हेड ब्वाय के रूप में मास्टर जगदीप सिंह भोला का चयन किया गया। इसके साथ ही जूनियर वर्ग में हेड ब्वाय के रूप में माधव और हेड गर्ल के रूप में रशिका का चयन किया गया। क्रीडा कप्तान, उपकप्तान, अनुशासन कप्तान सभी को सैशे प्रदान किए गए। काउंसिल के सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण भी की। नवनिर्वाचित चुने गए विद्यार्थियों ने स्कूल की बेहतरी के लिए ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया। इसी के साथ सत्र 2024-25 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधक समिति द्वारा स्मृति चिन्ह और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया।