पानीपत,15 जुलाई (हप्र)
गीता यूनिवर्सिटी में फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट व पुलिस विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में मंगलवार को द्वितीय वार्षिक पुलिस समिट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ के विशेषज्ञ गुरचरण सिंह ने पुलिस कर्मियों को वैज्ञानिक पुलिसिंग, साइबर सुरक्षा तथा फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र में नवाचार व छात्रों के लिए रोजगार के अवसरों पर चर्चा की। डीएसपी सतीश वत्स, प्रो चांसलर अंकुश बंसल, वीसी डा मनोज मनुजा व पीवीसी डा गुलशन छान ने किया।
कार्यक्रम का संचालन फोरेंसिक साइंस विभाग के हेड डा जसकरण सिंह ने किया। विशेषज्ञ गुरचरण सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर रहा है। ऐसे में साइबर अपराधियों के लिए लोगों को ठगी का शिकार बनाना आसान हो गया है। जागरूकता की कमी के चलते हम अनजान फोन कॉल को उठा लेते है। किसी लालच या डर के कारण हम साइबर ठगी का शिकार हो जाते है। इनसे बचने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन के तरीकों से रूबरू कराया।
उन्होंने छात्रों व आम नागरिकों को साइबर क्राइम का शिकार होने की स्थिति में तुरंत इसकी शिकायत संबंधित थाना क्षेत्र में करने के लिए प्रेरित किया।