ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ज्योतिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन, तैयारियां तेज

पिपली (कुरुक्षेत्र), 22 अप्रैल (निस) श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के काउंटडाउन कार्यक्रम के तहत 9 मई को पवित्र ज्योतिसर तीर्थ पर भव्य योग आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति...
Advertisement

पिपली (कुरुक्षेत्र), 22 अप्रैल (निस)

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के काउंटडाउन कार्यक्रम के तहत 9 मई को पवित्र ज्योतिसर तीर्थ पर भव्य योग आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान की अध्यक्षता में मंगलवार को सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहभागिता, प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कुलपति ने कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है और इसे जन-जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो. शीतल सिंगला ने बताया कि तैयारियां जोरों पर हैं और शहर की प्रमुख संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। इस बैठक में हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ. मनीष कुकरेजा, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अशोक रोशा, विद्या भारती के रामकुमार, बलबीर सिंह, विजय नड्डा, और योग शिक्षक योगेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। यह आयोजन ‘100 दिन, 100 शहर, 100 संस्थान’ मुहिम के तहत किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement