कुरुक्षेत्र में बनेगा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का साइकिलिंग वैलोड्रम : कैलाश सैनी
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का साइकिलिंग वैलोड्रम बनाया जाएगा। इसके निर्माण से हरियाणा के साइकिलिंग खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे। वे शुक्रवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग खेल महाकुंभ-2025 के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल हमें समय का महत्व समझाते हैं, धैर्य और अनुशासन सिखाते हैं। फिट और मजबूत रहने के लिए खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए नर्सरी, छात्रवृत्ति, नकद ईनाम जैसी अनेक योजनाएं चला रही है, जिससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों से स्वस्थ रहने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुषों की ओवरऑल श्रेणी में कुरुक्षेत्र ने प्रथम, फतेहाबाद ने द्वितीय और करनाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिलाओं की ओवरऑल श्रेणी में फतेहाबाद प्रथम, कुरुक्षेत्र द्वितीय और करनाल तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने कैलाश सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में साइकिलिंग प्रशिक्षक पंजाब सिंह, मुक्केबाजी प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, बास्केटबॉल प्रशिक्षक पंकज पराशर, उपाधीक्षक मनोज कटारिया मौजूद रहे।