अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह : 300 विद्यार्थियों का दल कुरुक्षेत्र रवाना
शिक्षा सदन से 14 सरकारी स्कूलों के 300 विद्यार्थियों के दल को 6 बसों में कुरुक्षेत्र में आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में भाग लेने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 20 शिक्षकों और दो जिला नोडल अधिकारियों को भी उनके साथ भेजा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी अंबाला सुधीर कालड़ा ने इस काफिले को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए भ्रमण के दौरान अनुशासन और शालीनता बनाए रखने के लिए कहा। शिक्षा विभाग द्वारा इस भ्रमण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को एक लाख रुपए की राशि मुहैया करवाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने कहा कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक अनमोल अवसर होगा जहां वे गीता के संदेश और कुरुक्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर के बारे में जान सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।
