जजपा में सभी वर्गों के हित सुरक्षित : नैना चौटाला
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की कई छात्राएं जजपा में हुईं शामिल
बाढ़डा की पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) ही ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसमें हर वर्ग के हित सुरक्षित हैं। वे सोमवार को चौटाला हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं, जहां इनसो नेता उर्वशी अरोड़ा के नेतृत्व में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की कई छात्राएं जजपा परिवार में शामिल हुईं।
कार्यक्रम में मोनिका, पूजा जांगड़ा, पूजा दहिया, रचना, दीया शर्मा, मनीषा दहिया, सुनीता और नीतू ने जजपा की सदस्यता ग्रहण की। नैना चौटाला ने सभी छात्राओं को पार्टी की पट्टिकाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार का युवाओं के प्रति रवैया निराशाजनक है, क्योंकि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में आवश्यक शैक्षणिक संसाधनों की भारी कमी है। नैना चौटाला ने कहा कि जजपा युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के लिए पूरे प्रदेश में ‘युवा योद्धा सम्मेलन’ के माध्यम से उन्हें अपनी बात रखने का मंच दे रही है। उन्होंने इनसो नेता उर्वशी अरोड़ा की सक्रियता और संगठन के विस्तार में योगदान की सराहना की। जजपा में शामिल हुई छात्राओं ने एक स्वर में आश्वासन दिया कि वे अपनी ऊर्जा और अनुभव से इनसो तथा पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करेंगी। इस अवसर पर महिला विंग की जिलाध्यक्ष सरोज डूडी भी मौजूद थीं।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की छात्राओं के साथ जजपा नेता एवं पूर्व विधायक नैना चौटाला। -हप्र