ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए वरदान साबित होगा इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम : सोमनाथ सचदेवा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लगने वाला इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए वरदान साबित होगा। ये उद्गार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सोमवार को स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की आयोजक कमेटी द्वारा बनाई...
Advertisement

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लगने वाला इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए वरदान साबित होगा। ये उद्गार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सोमवार को स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की आयोजक कमेटी द्वारा बनाई गई आयोजन के ब्रोशर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों के छात्र एकसाथ रहकर जहां राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत होंगे वहीं दूसरी ओर उनमें देश के प्रति अखंडता का भाव जाग्रत होगा। उन्होंने कहा कुरुक्षेत्र विवि के ऑडिटोरियम के मंच पर सभी प्रदेशों के छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने-अपने राज्य की सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही अनेक राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विद्वान अपने व्याख्यान के माध्यम से छात्रों को देश की एकता एवं राष्ट्रीयता का संदेश देंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन को कायम रखने और सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए 23 से 25 जुलाई तक कुरुक्षेत्र विवि में तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement