Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Inter State thief gang bursted : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 काबू

आरोपियों ने रोहतक में 42, झज्जर, भिवानी, हांसी, जींद, बहादुरगढ़ व पानीपत, 24 वारदातों को दे रखा है अंजाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 13 जनवरी (निस) : एवीटी स्टाफ की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुये गिरोह में शामिल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इन्वर्टर, बैटरी, मोटरसाइकिल आदि चोरी की 66 वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपियों ने जिला रोहतक मे 42 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात एवीटी स्टाफ की टीम शिवाजी कॉलोनी एरिया में गश्त पर थी। इस दौरान गांव सुनारियां के पास बालंद पुल के नजदीक एनएच-9 आउटर बाईपास रोहतक के पास एक गाड़ी की चेकिंग के दौरान गाड़ी से दस कट्टे बरामद हुये जिनमें बैटीरियों से निकाली प्लेट भरी मिलीं। गाड़ी मे सवार पांच युवकों को काबू कर लिया गया। युवकों की पहचान रवि निवासी काहनौर, गुरमीत, अजय, सुनील, रोहित, पवन बिजेन्द्र, निवासी लाखनमाजरा के रूप में हुई। प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच पीएसआई बिजेन्द्र द्वारा अमल में लाई गई। युवकों से पूछताछ करने पर सामने आया कि उपरोक्त बरामद प्लेट शामड़ी (सोनीपत), कंडेला व पिंडारा (जींद) से चोरी की हुई है। आरोपियों ने रोहतक, झज्जर, भिवानी, हांसी, जींद, बहादुरगढ़, पानीपत आदि में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। वारदातों में आरोपियों ने इन्वर्टर-बैटरी, एलईडी, मोटरसाईकिल, सोलर प्लेट आदि चोरी कर रखी हैं। आरोपी अजय के खिलाफ थाना लाखनमाजरा में एक व गुरमीत के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने जींद में 9, चरखी दादरी में 1, भिवानी में 4, पानीपत में 4 व सोनीपत में 6 वारदातों को अंजाम दे रखा है।  

Advertisement
Advertisement
×