इंटर-कॉलेज बॉक्सिंग टूर्नामेंट : केएलपी ने जीते 4 स्वर्ण पदक
रेवाड़ी के महाराजा अग्रसेन स्कूल में आयोजित इंटर-कॉलेज बॉक्सिंग टूर्नामेंट में केएलपी कॉलेज, रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि ने कॉलेज का नाम रोशन किया और पूरे परिसर में हर्ष का माहौल बना दिया।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में तीन छात्र और एक छात्रा शामिल हैं
सुमित यादव (75 किलोग्राम भार वर्ग)
विपिन (70 किलोग्राम भार वर्ग)
लवकेश (60 किलोग्राम भार वर्ग)
रॉबिन (छात्रा) (80 किलोग्राम भार वर्ग)
इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी बाउट्स में जबरदस्त मुक्केबाज़ी करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया और शीर्ष स्थान हासिल किया। इनकी जीत ने न केवल कॉलेज की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है।
इंटर-कॉलेज बॉक्सिंग टूर्नामेंट-कॉलेज परिसर में हुआ सम्मान समारोह
इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज परिसर में इन विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. कविता गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा:
यह जीत यह साबित करती है कि केएलपी कॉलेज न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि खेलों में भी एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। छात्र-छात्राओं की यह मेहनत और लगन प्रेरणादायक है।
शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामबीर जाखड़ ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कठिन मेहनत, अनुशासन और कॉलेज द्वारा प्रदान किए गए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये सभी खिलाड़ी आगामी विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।
प्रबंधन और संकाय सदस्यों ने दी शुभकामनाएं
कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष उषा रुस्तगी ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अतिरिक्त, डॉ. नरेश दुग्गल, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. विवेक राठी, डॉ. किरण बाला, डॉ. ज्योत्सना, और डॉ. दिव्या बत्रा सहित अन्य संकाय सदस्यों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी यह सफलता सभी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।