मोदी की माता का अपमान, कांग्रेस की ओछी मानसिकता का प्रमाण
बिहार के दरभंगा में कांग्रेस, इंडिया गठबंधन की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के लिए अपशब्द न सिर्फ कांग्रेस की ओच्छी मानसिकता को उजागर करता है, बल्कि यह राजनीति के गिरते स्तर का सबसे शर्मनाक उदाहरण भी है। पूर्व मेयर एवं भाजपा के ओबीसी मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मां का सम्मान भारतीय संस्कृति की आत्मा है। जो पार्टी मंच से किसी मां के लिए गाली का प्रयोग करे, वह पार्टी न केवल मोदी का, बल्कि हर मां का अपमान करती है। कांग्रेस के इस कृत्य ने यह साबित कर दिया है कि उनके लिए राजनीति अब सिर्फ गालियों और अमर्यादित शब्दों तक सीमित रह गई है। मदन चौहान ने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया उनकी बौखलाहट और निराशा का परिणाम है। जब जनता से विकास, सुशासन और राष्ट्रहित के मुद्दों पर बात करने की बात आती है, तब कांग्रेस मौन हो जाती है और जब मुद्दों पर मात खाती है तो व्यक्तिगत हमले और मां-बहनों के अपमान तक गिर जाती है। यह न केवल भारतीय लोकतंत्र का अपमान है बल्कि उन करोड़ों बेटों-बेटियों की भावनाओं का भी घोर अपमान है जो अपनी मां को भगवान का दर्जा देते हैं।