मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर परिषद में ध्वज का अपमान, भवन पर लहराता रहा फटा तिरंगा

जिस तिरंगे की रक्षा और सम्मान के लिए देश के हजारों योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी, उसी तिरंगे को यहां नगर परिषद ने अपमानित किया। एक ओर 15 अगस्त को जहां पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा...
Advertisement

जिस तिरंगे की रक्षा और सम्मान के लिए देश के हजारों योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी, उसी तिरंगे को यहां नगर परिषद ने अपमानित किया। एक ओर 15 अगस्त को जहां पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था तो वहीं नगर परिषद भवन के ऊपर फटा हुआ तिरंगा लहराता रहा। 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी नगर परिषद भवन के करीब शहीद स्मारक पर गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी लेकिन उनका भी ध्यान इस फटे हुए तिरंगे की ओर नहीं गया। ऐसा नहीं है कि यह झंडा आज ही फटा हो या एक दिन में फट गया हो, इस तिरंगे के निचले हिस्से में हरे रंग की फटी हुई पट्टी इस बात की गवाही दे रही थी कि नगर परिषद ने उसका कितना अपमान किया है। डीएमसी दीपक बाबूलाल करवा, ईओ दीपक कुमार, सचिव भानू शर्मा तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी हर रोज नगर परिषद कार्यालय में आते हैं लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया। इसे लापरवाही या अज्ञानता का नाम नहीं दिया जा सकता। मामले में नप के ईओ दीपक कुमार ने कहा कि यह बात मेरे ध्यान में नहीं थी। जैसे ही मुझे मीडिया से फटे हुए झंडे के बारे में पता चला तो मैंने तुरंत झंडा बदलवा दिया था।

Advertisement
Advertisement