साहा में इंडस्ट्रियल एरिया के लिए भूमि लेने की प्रक्रिया फिर शुरू करने के निर्देश
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने डीसी अजय तोमर को निर्देश देते हुए कहा कि साहा इंडस्ट्रियल एरिया के साथ 2600 एकड़ जमीन लेने की प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा अम्बाला छावनी के कई उद्यमी अपनी इकाइयां वहां स्थापित करना चाहते हैं जिसके लिए जमीन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जमीन लेने की प्रक्रिया कुछ समय पहले प्रारंभ की गई थी, मगर बीते वर्ष चुनाव आने की कारण इस प्रक्रिया को रोकना पड़ा था। अनिल विज रविवार को अम्बाला छावनी के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित वॉर रूम में इंडस्ट्रियल एरिया से पानी निकासी और अन्य प्रबंधों की समीक्षा अधिकारियों व उद्यमियों से कर रहे थे। कई उद्यमियों ने मंत्री अनिल विज से कहा कि यदि उन्हें साहा इंडस्ट्रियल एरिया के पास सरकार द्वारा अपने उद्योगों को स्थापित करने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए तो वह अपने उद्योग वहां स्थापित कर सकते हैं। इस पर मंत्री अनिल विज ने उद्यमियों को बताया कि पूर्व में उनके द्वारा ही साहा इंडस्ट्रियल एरिया के साथ और उद्योगों को स्थापित करने तथा लॉजस्टिक पार्क के लिए 2600 एकड़ भूमि लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। उन्होंने बताया कि उनके पास उस समय कई किसान आए थे जोकि साहा इंडस्ट्रियल एरिया के साथ लगती जमीन देने के इच्छुक थे। इसके बाद ई-भूमि पोर्टल के जरिए साहा इंडस्ट्रियल एरिया विस्तार के लिए भूमि लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया था जिसपर कई किसानों से आवेदन भी किए थे। मगर बीते वर्ष चुनाव आने के कारण यह प्रक्रिया रूक गई थी। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही उपायुक्त अजय तोमर को साहा में इंडस्ट्रियल एरिया के साथ 2600 एकड़ जमीन खरीद की प्रक्रिया पुन: शुरू करने के निर्देश दिए।