लाडवा में लंबित कार्यों के चलते एसई व एक्सईएन को नोटिस जारी करने के निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में लंबित कार्य पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. साकेत कुमार ने पंचायती राज विभाग के एसई व एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों के सीनियर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी कामों में गंभीरता दिखाएं और मुख्यमंत्री की विधानसभा के कामों को तय समय सीमा में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। यदि समय पर कार्य पूरे नहीं हुए तो जिम्मेदार सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. साकेत कुमार बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय के सभागार में लाडवा विधानसभा के कामों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी साथ मौजूद रहे। अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. साकेत कुमार ने कहा कि लाडवा के गांव धनौरा जाटान में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस खेल स्टेडियम पर सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए पारित किया गया है। इस हलका में धनौरा जाट्टान के साथ-साथ खैरा और बीड़ कालवा के खेल प्रांगणों में सी.एस.आर. के तहत करीब 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
इस आधुनिक खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और इंडोर हाल का भी निर्माण समय पर करवाया जाए। अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. साकेत कुमार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने बताया कि लाडवा सब-डिविजन ऑफिस काम्पलैक्स की फाइनेंस बिड आगामी 10 दिनों में खुल जाएगी। टेक्निकल अनुमति मिल चुकी है। इसके बाद इस कार्य की हाई पावर कमेटी से अनुमति लेनी चाहिए। इस प्रौजेक्ट पर प्रदेश सरकार की तरफ से 31 करोड़ रुपए का बजट भी पारित किया हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि लाडवा में न्यायिक परिषद परियोजना को भी जल्द तैयार किया जाए। इसके लिए अधिकारी नियमानुसार जल्द कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. साकेत कुमार ने बाबैन से कोहलापुर गांव तक बनने वाले फोरलेन मार्ग के लिए बिजली ही लाइन को बदलने के निर्देश दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग को आगे की कार्यवाही जल्दी करते हुए काम शुरू करने के लिए कहा गया। इस परियोजना पर प्रदेश सरकार की तरफ से 17.89 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। इस परियोजना के निर्माण को लेकर सभी विभाग तमाम औपचारिकताएं पूरी करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. साकेत कुमार ने कहा कि लाडवा विधानसभा में 55.41 लाख रुपए से डिगांली गांव में, 52.64 लाख रुपए से बीड कलवा गांव में, 27.15 लाख रुपए से धनानी गांव में, 23.04 लाख रुपए से गुडी गांव में, 70.41 लाख बकाली गांव और 22 लाख रुपए से जोगी माजरा गांव में पीने की पाइप लाइन को बदला जाएगा। साथ ही बाबैन गांव का महाग्राम पंचायत का प्रपोजल बनाकर भेजे जाने के लिए कहा गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. साकेत कुमार ने कहा कि पीएचसी बरोट का बचे हुए काम को 30 नवंबर से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। सहारनपुर -कुरुक्षेत्र मार्ग के काम को समय सीमा पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लाडवा से इंद्री मार्ग के कार्य को 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड को सडक़ों के रिपेयर वर्क 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बीपीएचयू लाडवा, बाबैन, मथाना, अंटहेडी, मेहरा के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. साकेत कुमार ने कहा कि नगर पालिका लाडवा के 28 कामों की घोषणाएं हुई थी। इनमें से 21 कामों को पूरा कर लिया गया है। बचे हुए 7 काम वर्किंग में हैं, जो 30 नवंबर से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के तहत 17 कामों को शुरू किया गया था, इनमें से 11 कामों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के विधानसभा में 60 कामों में से 31 कामों की अनुमति मांगी गई है। बचे हुए कामों पर विभाग काम कर रहा है।
 
 
             
            