अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश : सिवाच
उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानों के आगे लगी रेहड़ियों व फड़ियों को हटाया जा रहा है तथा उनके लिए जल्द ही उचित स्थान निर्धारित किया जाएगा।
वह सभी विभागों के अधिकारियों तथा दुकानदार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि सड़क पर
लगे अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने नगरपालिका व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वे मुख्य चौक से लेकर मुख्य बाजार में रोड के दोनों तरफ थर्माकोल पेंट की सफेद पट्टी लगवाना सुनिश्चित करें ताकि दुकानदार उस सफेद पट्टी से आगे अपना दुकान का सामान न रख सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यदि कोई भी गाड़ी सड़क के बीच खड़ी पाई गई तो उस गाड़ी का गलत पार्किंग के तहत पुलिस द्वारा चालान किया जाएगा।
उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि दुकानों के ऊपर
लगे प्राइवेट कम्पनियों की एडवरटाइजमेंट के बोर्ड जल्द से जल्द हटवाने के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी करें।
इसके अतिरिक्त पिहोवा के मुख्य सरस्वती द्वार पर पुलिस विभाग द्वारा नाका लगाया जाएगा ताकि चौपहिया वाहनों का मेन बाजार में आवागमन न हो। चौपहिया वाहनों के मेन बाजार में जाने के कारण यातायात में काफी बाधा आती है।
इस मौके पर नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, उप-प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, डीएसपी निर्मल सिंह, नगरपालिका सचिव मोहनलाल, रविकांत शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, एसोसिएशनों के प्रधानों सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।