सरकारी योजना का लाभ ग्रामीण महिलाओं को दिलवाने के निर्देश
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार ने मंगलवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान काछवा का औचक निरीक्षण किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार ने इस दौरान संस्थान द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों ब्यूटी पार्लर व कृषि सम्बंधी प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों से बातचीत की और संस्थान के निदेशक व जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सरकार की योजना का लाभ ग्रामीण महिलाओं को दिलवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वयं सहायता समूह और उनके परिवार के सदस्यों को ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण (आरएसईटीआई) संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रशिक्षण दिलवाकर उनके लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिभागी स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर आत्मनिर्भर बनकर अपने घरों की आर्थिक स्थिति मे सुधार कर सकें।
इस दौरान संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी।
विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की दी जानकारी
निरीक्षण के दौरान स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक हरीश खरबंदा ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गुरमीत सिंह ने बताया कि वे मिशन से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा आजीविका की ओर अग्रसर होने व खुद को सशक्त करने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में स्वयं और अन्य महिलाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।