हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मांगे राम ने बृहस्पतिवार को जिला नागरिक अस्पताल का दौरा किया गया। इस दौरान बाल संरक्षण एवं कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से स्पेशलाइज्ड अडॉप्शन एजेंसी में रह रहे बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट समय पर तैयार करने तथा जिले के चिल्ड्रन बेसड रिसोर्स सेंटर को शीघ्र अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा पॉक्सो पीडि़त बच्चों के लिए सिविल अस्पताल में चाइल्ड फ्रेंडली रूम तैयार करने के संबंध में भी सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए ताकि बच्चों को परामर्श व चिकित्सा सुविधा एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण में मिल सके।
सिविल सर्जन डाॅ. रेनू चावला द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि सभी कार्यों को शीघ्रता एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति कैथल के चेयरमैन भीम सैन अग्रवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी शशि बाला, प्रोटेक्शन ऑफिसर राजबीर सिंह, पीपीओ सुनीता तथा श्रम विभाग से राजेश कुमार मौजूद रहे।

