मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जलभराव, बरसात से खराब हुईं सड़कों की जल्द मरम्मत के निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ दिनों पहले हुई बरसात और जलभराव के कारण सड़कों की हालत खराब है। इस स्थिति को ठीक करने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों को दौरा करके सड़कों की हालत में सुधार...
कुरुक्षेत्र में शनिवार को सीएम नायब सैनी की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद डीसी एवं अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ दिनों पहले हुई बरसात और जलभराव के कारण सड़कों की हालत खराब है। इस स्थिति को ठीक करने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों को दौरा करके सड़कों की हालत में सुधार करें। जिस सड़क पर पैचवर्क की जरूरत है, वहां तुरंत प्रभाव से काम पूरा होना चाहिये। जहां पर ज्यादा हालत खराब है, उन सड़कों का नए सिरे से निर्माण किया जाए। पानी की क्रॉसिंग के लिए जहां से सड़क में कट लगाए गए हैं, वहां पर पुलिया का निर्माण किया जाए। सबसे पहले सड़क के पहले गड्ढे भरे जाएं। वे शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, शहरी निकाय, जिला परिषद, मार्केटिंग बोर्ड, एचएसवीपी की सभी सड़कों की स्थिति को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने डीसी विश्राम कुमार मीणा को निर्देश दिए कि वे थानेसर शहर के सेक्टर-30 की सभी सड़कों को स्वयं चेक करें। साथ ही उन सड़कों को ठीक करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करें। इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा और शाहाबाद शहर की सड़कों का भी डाटा तैयार कर, उन्हें भी ठीक करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि सुंदरपुर चौक के पास सड़क में गड्ढों की समस्या का स्थाई समाधान करें। बार-बार पैचवर्क करने के बावजूद भी इस टुकड़े की समस्या ज्यों की त्यों बने हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर के सभी चौकों का सौंदर्यीकरण महाभारत से जोड़कर किया जाएगा। उन्होंने डीसी को केडीबी के अधिकारियों से बातचीत कर योजना बनाने के निर्देश दिए।

डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इन चौकों के डिजाइन को लेकर केडीबी अधिकारियों और डिजाइन एजेंसी से बातचीत की गई है, जल्द ही डिजाइन बनकर तैयार हो जाएंगे। पिपली चौक को मॉडल चौक के तौर पर गीता जयंती समारोह से पहले तैयार किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments