विदेश भेजने के नाम पर ठगी के आरोपी एजेंट पर कार्रवाई के निर्दश
अम्बाला, 19 जून (हप्र)
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। छावनी निवासी युवती ने मंत्री अनिल विज को शिकायत दी कि उनके घर के पास ही रहने वाले वाले युवक ने उसका मोबाइल नंबर कुछ अश्लील मैसजों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसका आरोप था कि युवक ने बदनाम करने की नीयत से ऐसा किया है।
मंत्री विज ने मौके पर मौजूद डीएसपी रमेश कुमार को केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वशिष्ठ नगर से आई महिला ने मंत्री को शिकायत दी कि घर की पुश्तैनी जमीन बेचने को लेकर उनका सौदा हुआ था, मगर इस उससे अभी तक अपने हिस्से के 16 लाख रुपए नहीं मिले। मंत्री ने मामले में डीएसपी कैंट को जांच के निर्देश दिए। इसी तरह छावनी सदर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने अपने बेटे को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की शिकायत दी। उसका आरोप था कि बेटे को कुरुक्षेत्र निवासी एजेंट ने विदेश भेजने के लिए सौदा किया और इसके लिए उन्होंने 5.10 लाख रुपए की राशि एजेंट को दी। मगर एजेंट ने न तो उसे विदेश भेजा और न पैसे लौटाये। लौटाई। विज ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। क्षेत्र के लोगों ने शिकायत दी कि क्षेत्र में शरारती किस्म के लोग अक्सर घूमते हैं तथा बीते कुछ समय में यहां चोरियां भी हुई है। मंत्री विज ने हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
मंत्री बोले- जिसके पास फाइटर जहाज-मिसाइल, जीत उसकी
मंत्री विज ने देशवासियों को देशप्रेम व राष्ट्रवाद की याद दिलाते हुए अपील की कि एक रोटी कम खा लो, लेकिन देश की रक्षा व सुरक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक डिफेंस उपकरण को अवश्य बनवाओ। पता नहीं कब इन दुश्मनों का दिमाग ठीक करना पड़ जाए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वर्तमान में युद्ध का तरीका बदल गया है। अब हिंदुस्तान-पाकिस्तान की लड़ाई हुई, लेकिन एक इंच भी हमने क्रॉस नहीं किया। इधर, ईरान और इजराइल की लड़ाई चल रही है, तो वही दूसरी ओर रूस-यूक्रेन की लडाई भी चल रही है। अब टेक्नोलॉजी की लड़ाई है और जिसके पास बढ़िया फाइटर जहाज व बढ़िया मिसाइल और बढ़िया एयर डिफेंस सिस्टम है, उसकी जीत है।