मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान के खेत में पैर रखने की बजाय हवाई दौरे पर नायब सरकार : सुरजेवाला

सांसद ने नरवाना के बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया, ग्रामीणों का जाना हाल
नरवाना के गांव फरैन में लोगों से बात करते सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला। -निस
Advertisement

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज नरवाना क्षेत्र के गांव दनौदा, भिखेवाला, फरैण, दबलैन, ईस्माइलपुर समेत दर्जनों गांव का दौरा किया और भाजपा सरकार पर लापरवाही व किसान, मजदूर, गरीब, एससी-बीसी की बर्बादी का आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी इस इलाके में आए तो जरूर लेकिन किसी खेत या गांव की गली में जाकर किसान या गरीब आमजन की पीड़ा को नहीं समझा। दूसरी ओर एक या दो गांव में सड़क पर कहकहे लगाकर किसान, मजदूर, गरीब के जले पर नमक जरूर छिड़क गए। उन्होंने कहा कि नरवाना क्षेत्र में नरवाना-धरौदी के खेत आज भी पानी से लबालब है। इसके अलावा गांव दनौदा सैंथली, भिखेवाला, फरैण, दबलैन, ईस्माइलपुर समेत इलाके के कई गांव की फसल जलभराव से बर्बाद हो चुकी है। नरवाना क्षेत्र के कई गांव सेम की समस्या से ग्रस्त हो चुके हैं, जिसके कारण न तो कपास व बाजरा की फसल होती है और न ही धान की फसल, लेकिन सरकार के पास इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए कोई प्रबंधन नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि सरकारी आंकड़े खुद गवाही दे रहे हैं कि प्रदेश के 6,017 गांवों के 3,80,156 किसानों ने 22 लाख 41 हजार 637 एकड़ से अधिक भूमि में फसलों के नुकसान की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराई है। किसानों को राहत देने के बजाय सरकार दिखावटी घोषणाओं से काम चला रही है। सैनी सरकार द्वारा घोषित 7,000 प्रति एकड़ मुआवजा किसान के साथ भद्दा मजाक है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के 6,017 गांव जलमग्न हैं, 11 शहर व 72 कस्बों में पानी भर चुका है। 41 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। मौके पर उनके साथ नगरपरिषद के पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला, आशुतोष कौशिक पार्षद, सतबीर दबलैन, सुशील कौशिक, संजीव धमतान, व्रजिन्द्र सुरजेवाला मौजूद रहे।

Advertisement

आज गुहला के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का करेंगे दौरा

गुहला चीका (निस) :

राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला 13 सितंबर को गुहला के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर किसानों की समस्याएं जानेंगे। कांग्रेस स्टेट यूथ के जरनल सेक्रेटरी एडवोकेट हाकम सीड़ा ने बताया कि राज्यसभा सांसद रणदीप सुरेजवाला बाढ़ग्रस्त गांव रत्ताखेड़ा कड़ाम, मोहनपुर, सिहाली, मंझेड़ी, भूंसला समेत कई गांवों में किसानों से रूबरू होंगे व फसलों के नुकसान का जायजा लेने के साथ-साथ घग्गर नदी पर बने साइफन का निरीक्षण करेंगे। सीड़ा ने बताया कि अपने दौरे के उपरांत सांसद सुरजेवाला दोपहर 1 बजे अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकारों से भी बात करेंगे।

Advertisement
Show comments