राखी बांधकर उपहार लेने की जगह नशा न करने का संकल्प लें बहनें
नशा मुक्ति अभियान की टीम ने शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाने जा रही बहनों को संकल्प दिलाया कि वे भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे उपहार लेने के बजाय उन्हें जीवन भर नशा न करने का वचन लें।
अभियान के जिला नोडल अधिकारी डीएसपी नरेंद्र कादियान के आदेशानुसार समालखा पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर जगपाल ने समालखा के पुराने बस स्टैंड पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा युवाओं के जीवन को खराब कर रहा है। राखी बांधने आने जाने वाली बहनों को समाज में चले हुए नशे जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने के लिए सभी बहनों को जागरूक किया कि आप अपने भाइयों को राखी बांधकर उनसे एक वचन मांगें कि वह अपने जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगे। पानीपत पुलिस द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की अपील की। बहनों ने भी पुलिस की बात को ध्यान से सुना ओर भाइयों को नशे के खिलाफ संकल्प दिलाने का वचन दिया।