मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव समचाना के प्राचीन शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना, निकाली कलश यात्रारो

Installation of idol in the ancient Shiva temple of village Samchana
रोहतक जिले के गांव समचाना स्थित शिव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकालती महिलाएं।-हप्र
Advertisement
रोहतक, 25 फरवरी (हप्र)जिले के गांव समचाना स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को मंदिर परिसर से गाजे बाजे सहित कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 501 महिलाओं, विद्वान ब्राह्मणों, कन्याओं सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ढोल नगाड़ों वह शंख ध्वनि के बीच लाल पीले परिधान में जहां महिलाएं माथे पर कलश लेकर नाचती गाती चल रही थी।

वहीं पुरुष श्रद्धालु भी धार्मिक ध्वज हाथों में लेकर जयकारा लगाते चल रहे थे। कलश यात्रा मंदिर परिसर से गांव के बाहर भैंसरू- कंसाला मार्ग से होती हुई नागदेव मंदिर पहुंची। ग्राम देवता के पूजन के बाद गांव के मेन बस स्टैंड से होती हुई चौथ पाना, कटारिया पाना, गुर पाना से पूरे गांव की परिक्रमा कर वापस मंदिर परिसर में पहुंची।

Advertisement

शिवलिंग स्थापना अनुष्ठान के आचार्य पंडित लोकेश भारद्वाज ने बताया कि गांव में सैंकड़ों वर्ष पुराना शिव मंदिर स्थापित है। गांव के श्रीपाल व उनके कुटुंब ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया है। शिव परिवार की प्रतिमाओं की पुनर्स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।

26 फरवरी को शिवरात्रि के दिन शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं 27 फरवरी को भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मास्टर रण सिंह, श्रीपाल, अजय, शमशेर, मैनपाल, शेरा, संदीप, सुरजीत, पंडित राममेहर, ओम कवार, सन्नी, पुजारी उमेद, रामचंद्र, सुनील, अमित, काला सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Installation of idolकलश यात्रागांव समचानादैनिक ट्रिब्यूनशिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा
Show comments