रोटरी क्लब बराड़ा में हुआ इंस्टॉलेशन समारोह, डीजी रवि प्रकाश ने की शिरकत
इसके बाद रोटेरियन सरदार हरपाल सिंह को वर्ष 2025-26 के लिए क्लब का प्रधान व बलकार सिंह को उप प्रधान घोषित किया गया। वहीं रोटेरियन राजेश धीमान को सचिव तथा पूर्ण छाबड़ा को कोषाध्यक्ष चुना गया। सर्वप्रथम क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ने पिछले वर्ष के दौरान क्लब द्वारा किए गए विभिन्न समाजसेवी कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जबकि मंच संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने किया। इसके पश्चात हरपाल सिंह को कॉलर पहनाकर इस वर्ष का प्रधान नियुक्त किया गया।
अपने संबोधन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश ने कहा कि रोटरी क्लब एक संस्था नहीं, बल्कि सेवा का एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन है। नवनियुक्त प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2025-26 में क्लब खंड बराड़ा के 10 गरीब बच्चों की स्कूली शिक्षा का पूरा जिम्मा उठाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही नी आसरे दे आसरे आश्रम में 200 ज़रूरतमंदों को पूरे वर्ष आवश्यकता अनुसार दूध की आपूर्ति की जाएगी।
इसके अलावा क्लब द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, पर्यावरण जागरूकता और शिक्षा सुधार जैसे सामाजिक कार्य भी किए जाएंगे। इस अवसर पर गुरदीप सिंह, राजकुमार सांगवान, चिरंजीव सिंह, निवेदिता भारद्वाज, नवदीप कौर, रिंकू मेहंदीरत्ता, साहिल वर्मा, इंद्रजीत सिंह, डॉ आरएस घुम्मन, शेखर गोयल, जैमल सिंह, आरके गर्ग के अलावा प्रिंसिपल रेणू सहोता, प्रिंसीपल रूबी शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।