Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोटरी क्लब बराड़ा में हुआ इंस्टॉलेशन समारोह, डीजी रवि प्रकाश ने की शिरकत

रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी के इंस्टॉलेशन समारोह एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा का आयोजन बराड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश रहे, जिनका क्लब सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी के इंस्टॉलेशन समारोह एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा का आयोजन बराड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश रहे, जिनका क्लब सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन से की गई।

इसके बाद रोटेरियन सरदार हरपाल सिंह को वर्ष 2025-26 के लिए क्लब का प्रधान व बलकार सिंह को उप प्रधान घोषित किया गया। वहीं रोटेरियन राजेश धीमान को सचिव तथा पूर्ण छाबड़ा को कोषाध्यक्ष चुना गया। सर्वप्रथम क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ने पिछले वर्ष के दौरान क्लब द्वारा किए गए विभिन्न समाजसेवी कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जबकि मंच संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने किया। इसके पश्चात हरपाल सिंह को कॉलर पहनाकर इस वर्ष का प्रधान नियुक्त किया गया।

Advertisement

अपने संबोधन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश ने कहा कि रोटरी क्लब एक संस्था नहीं, बल्कि सेवा का एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन है। नवनियुक्त प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2025-26 में क्लब खंड बराड़ा के 10 गरीब बच्चों की स्कूली शिक्षा का पूरा जिम्मा उठाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही नी आसरे दे आसरे आश्रम में 200 ज़रूरतमंदों को पूरे वर्ष आवश्यकता अनुसार दूध की आपूर्ति की जाएगी।

इसके अलावा क्लब द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, पर्यावरण जागरूकता और शिक्षा सुधार जैसे सामाजिक कार्य भी किए जाएंगे। इस अवसर पर गुरदीप सिंह, राजकुमार सांगवान, चिरंजीव सिंह, निवेदिता भारद्वाज, नवदीप कौर, रिंकू मेहंदीरत्ता, साहिल वर्मा, इंद्रजीत सिंह, डॉ आरएस घुम्मन, शेखर गोयल, जैमल सिंह, आरके गर्ग के अलावा प्रिंसिपल रेणू सहोता, प्रिंसीपल रूबी शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×