मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारतीय टैक्सटाइल की प्रमोशन के लिए यूके के खरीदारों को किया प्रेरित

भारतीय उत्पादों विशेषकर हैंडलूम टैक्सटाइल को प्रमोशन करने के लिए वस्त्र मंत्रालय के डेलीगेशन ने लंदन में टैक्सटाइल खरीदारों के साथ ट्रेड मीटिंग की। इस दौरान यूके के खरीददारों को बुलाकर उन्हें भारतीय उत्पाद करने के लिए प्रेरित किया। वस्त्र...
Advertisement

भारतीय उत्पादों विशेषकर हैंडलूम टैक्सटाइल को प्रमोशन करने के लिए वस्त्र मंत्रालय के डेलीगेशन ने लंदन में टैक्सटाइल खरीदारों के साथ ट्रेड मीटिंग की। इस दौरान यूके के खरीददारों को बुलाकर उन्हें भारतीय उत्पाद करने के लिए प्रेरित किया। वस्त्र मंत्रालय के सेक्रेटरी नीलम शामी राव ट्रेड एडवाइजर सुभ्रा ने यूके के खरीददारों को ज्यादा से ज्यादा माल भारत से खरीदने का आह्वान किया। टैक्सटाइल मंंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वे हर प्रकार की सहायता देने के लिए तैयार है। कोई समस्या यदि भारत से माल मंगवाने में रही है तो उसकी जानकारी उन्हें दें। उसका हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। यूके इंडिया टेक्सटाइल डायलाग एडवांसिंग ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट में इंग्लैंड में भारतीय उच्चायुक्त विजय दुरास्वामी, हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन ललित गोयल, कारपेट एक्सपोर्ट काउंसिल के चेयरमैन कुलदीप वात्ल, हैंडीक्राफ्ट काउंसिल के चेयरमैन नीरज खन्ना, टैक्स प्रोसील चेयरमैन विजय अग्रवाल समेत 40 भारतीय निर्यातकों समेत विभिन्न काउंसिल के सदस्य जिनमें रिलायंस, आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधि, एइीसी चेयरमैन सुधीर सैग्री समेत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों ने विभिन्न काउंसिल के माध्यम से इंग्लैंड के खरीदारों के साथ मीटिंग कर भारतीय टेक्सटाइल उत्पाद की विस्तृत जानकारी दी। एचइपीसी के राष्ट्रीय चेयरमैन ललित गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य टैक्सटाइल निर्यात को प्रोत्साहन देना रहा, ताकि भारत से ज्यादा से ज्यादा निर्यात हो सके।

Advertisement
Advertisement
Show comments