आईजी कॉलेज में गूंजे प्रेरणादायक विचार
आईजी पीजी कालेज कैथल में हिंदी विभाग द्वारा गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपने...
आईजी पीजी कालेज कैथल में हिंदी विभाग द्वारा गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुस्कान बीए तृतीय वर्ष ने गुरु वही दीप विषय पर प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की, जबकि खुशी, प्रीति, काजल और तमन्ना ने गुरु नानक देव जी के जीवन और उपदेशों पर भावपूर्ण भाषण दिए। छात्राओं ने गुरु नानक देव जी के विचारों समानता, सत्य, सेवा और भाईचारे को हृदय से अपनाने का संकल्प लिया। कालेज के प्रधान आरबी खुरानिया ने कहा कि गुरु नानक जयंती पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने छात्राओं को गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रभारी श्वेता तंवर, डॉ. दीपा अत्री, डॉ. हेमलता, प्रो. कमलेश, प्रो. सपना उपस्थित रहे।

