योग दिवस कार्यक्रम को लेकर पुलिस महानिरीक्षक ने जांची सुरक्षा व्यवस्था
कुरुक्षेत्र, 19 जून (हप्र) पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल पंकज नैन ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ योग कार्यक्रम की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने...
कुरुक्षेत्र, 19 जून (हप्र)
पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल पंकज नैन ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ योग कार्यक्रम की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट व सतर्क है। जिला में कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और पार्किंग की उचित व्यवस्था की योजना तैयार की गई। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट है। वे बृहस्पतिवार को पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ ब्रह्मसरोवर, मेला क्षेत्र, पार्किंग स्थल, अनाज मंडी, थीम पार्क और इन स्थानों को जोड़ने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मे सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबन्ध किए गये हैं तथा प्रयाप्त मात्रा में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गये हैं। उन्होंने का कि कार्यक्रम स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेगें जो कार्यक्रम के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लाखों योग साधक के एकसाथ योग, व्यायाम, प्राणायाम करने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे।