जिला स्तर पर मनाया जाएगा इनसो का स्थापना दिवस
जननायक जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष अवतार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें 5 अगस्त को इनसो के स्थापना दिवस के बारे में चर्चा की गई। अवतार सिंह ने कहा कि अबकी बार इनसो का स्थापना दिवस सामाजिक रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश के हर जिले में अलग-अलग सामाजिक कार्य करके इनसो अपना स्थापना दिवस मनाएगी। इसी कड़ी में कैथल के आरकेएसडी कॉलेज के सभागार में हरियाणवी और पंजाबी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए पंजाबी कलाकार गगन कोकरी, राहुल फाजिलपुरिया और बहुत से गायक 5 अगस्त को कैथल पहुंचेंगे। प्रोग्राम में जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। इस अवसर पर धूप सिंह माजरा, सेवा सिंह बालू, राजू ढुल पाई, कृष्ण बाजीगर, हरपाल विर्क, रतन चंदाना, सुनील नरड़, कुलदीप सिवान, जोगिंदर कसान, सोनू कोटड़ा मौजूद रहे।