महिला कॉलेज मतलौडा की छात्राओं की समस्या को लेकर इनसो ने सौंपा ज्ञापन
छात्र संगठन इनसो के पदाधिकारियों बलराज देशवाल व राजेंद्र जैलदार ने बुधवार को राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में पहुंचकर छात्राओं की समस्याएं जानी और उन्होंने काॅलेज की छात्राओं के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर कालेज प्राचार्य प्रदीप शर्मा को मांग पत्र सौंपा गया। इनसो पदाधिकारियों ने प्राचार्य से काॅलेज छात्राओं की सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि कालेज की कैंटीन कई वर्ष सें बंद पड़ी है और छात्राओं को खाने-पीने के सामान को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। काॅलेज के गेट के आसपास छात्राओं की सुरक्षा के लिये पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। कालेज में वाटर कूलर खराब पड़ें हैं और उनको ठीक करवाया जाये। काॅलेज प्राचार्य प्रदीप शर्मा ने कहा कि छात्राओं की जो भी समस्याएं हैं, उनका जल्द समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सोनम नैन, खुशी, पलक, अन्नू, साक्षी व शिवानी आदि छात्राएं मौजूद रही।