सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में नवाचार सत्र का आयोजन
जगाधरी, 24 मई (हप्र)
सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी में नीति आयोग की अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत मेंटर ऑफ चेंज पहल के तहत एक परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की शुरुआत में मेंटर शिल्पा गुप्ता ने विद्यार्थियों, एटीएल प्रभारी एवं स्कूल प्रशासन के साथ संवाद स्थापित किया। परिचय के बाद, रोचक ब्रेन-टीज़िंग गतिविधियां और वास्तविक जीवन की समस्याओं पर आधारित खेलों के माध्यम से एक प्रेरक और रचनात्मक वातावरण तैयार किया गया।
छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवाचार, तकनीक और लैब्स की संभावनाओं के प्रति गहरी रुचि दिखाई। सत्र में मेंटर की जिम्मेदारियां, कम संसाधनों में समाधान सोचने की प्रक्रिया और आत्मविश्वास व संवाद कौशल बढ़ाने वाली गतिविधियों पर चर्चा हुई। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा. एमके सहगल ने कहा कि यह सत्र एक सकारात्मक शुरुआत को संकेत करता है। चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल ने ‘मेंटर ऑफ चेंज’ कार्यक्रम से जुड़ी मेंटर शिल्पा गुप्ता का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रेरणादायक सत्र ने हमारे विद्यार्थियों को नवाचार, रचनात्मकता और तकनीकी सोच के नए दृष्टिकोण से परिचित कराया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल पूजा बत्रा ने इस पहल की सराहना की।