16 की जनसभा को लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं में उत्साह : बलकार बल्लू
इनेलो पदाधिकारियों की एक बैठक हलका प्रधान बलकार बल्लू की अध्यक्षता में उनके निवास पर बुलाई गई। इनेलो हलका अध्यक्ष बलकार बल्लू ने बताया कि 16 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा भवानी मंदिर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बल्लू ने बताया कि जनसभा के दौरान अभय चौटाला 25 सितंबर को रोहतक में मनाई जाने वाली ताऊ देवी लाल की 112वीं जयंती का कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भी देंगे। बलकार बल्लू ने कहा कि इस जनसभा को कामयाब बनाने के लिए गांव गांव जाकर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। बैठक में पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र जैलदार, डॉ. साहब सिंह संधू, जिला उपाध्यक्ष गुरपाल गगड़पुर, भान सिंह, लैंबर सिंह, किसान सैल के हलका अध्यक्ष बलजिंद्र सिंह सिद्धू सदरेहड़ी, किसान सैल के हलका उपाध्यक्ष रतन सिंह व तलविंद्र विर्क, सचिव बलवंत सिंह पीडल, कोषाध्यक्ष सुशील भागल, शहीद भगत सिंह किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जगदेव पूनिया, रमेश संधू व अन्य भी मौजूद रहे।