इनेलो हल्का स्तर पर संगठन को करेगा मजबूत : सुनैना
बरवाला, 16 जून (निस)
इनेलो की महिला प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला सोमवार को अलीपुर में जिला सम्मेलन में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। सुनैना ने कहा कि अब इनेलो हल्का स्तर पर भी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर बोलते हुए तनूजा और जिला प्रधान सुरेश चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही पूरे हरियाणा प्रदेश में महिलाओं का मजबूत संगठन खड़ा कर लिया जाएगा। 2029 में अभय सिंह चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने के लिए निरंतर मेहनत करते रहेंगे। सुनैना चौटाला ने चौटाला परिवार में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की फोटो को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ओमप्रकाश चौटाला एक जन नेता हैं। उनकी फोटो अगर चाहे तो भाजपा भी इस्तेमाल कर सकती है। सुनैना ने कहा कि फोटो इस्तेमाल तो कोई भी कर सकता है, लेकिन फोटो को इस्तेमाल करने के पीछे मंशा क्या है, ये मायने रखता है।