इनेलो 25 को राेहतक में मनाएगी ताऊ देवी लाल जयंती : बलजिंद्र सिंह
इनेलो किसान सेल गुहला के प्रधान बलजिंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि 29 जुलाई को कैथल में बुलाई इनेलो की राष्ट्रीय व राज्य कार्यकारिणी की बैठक में जुटी अपार भीड़ देखकर विरोधी दलों में खलबली मच गई है। बलजिंद्र सिंह ने बैठक में पहुंचे इनेलो कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सभा में भीड़ जुटी थी, उससे पता चलता है कि इनेलो का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के साथ जी-जान से जुड़ा हुआ है। बलजिंद सिंह ने कहा कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने ऐलान किया है कि 25 सितंबर को ताऊ देवी लाल जयंती पर रोहतक में मनाये जा रहे सम्मान दिवस पर वे प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और इसी दौरे के तहत दोनों नेता 16 अगस्त को हलका गुहला में सभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर की रैली का न्योता देंगे।