हरियाणा में जल संकट के विरोध में भिवानी में सड़कों पर उतरी इनेलो
हरियाणा में जल संकट को लेकर इनेलो सड़क पर
पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा व जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु की अध्यक्षता में इनेलो का प्रदर्शन स्थानीय पुराना बस स्टैंड से हुई, जहां से बड़ी तादात में इनेलो कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हरियाणा के पानी ना देने के ब्यान व केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप ना करने पर रोष स्वरूप नारेबाजी की तथा केंद्र सरकार के नाम मांगपत्र सौंपते हुए एसवाईएल नहर परियोजना को तत्काल पूरा कर हरियाणा को उसका वैध जल हिस्सा दिलवाए जाने की गुहार लगाई।
इस मौके पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा ने कहा कि पंजाब सरकार एसवाईएल नहर मुद्दे पर अड़ंगा डाल रही है और हरियाणा के हक के पानी से उसे वंचित रखा जा रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व केंद्र सरकार हरियाणा के जल अधिकारों पर डाका डाल रहे है।
हरियाणा में जल संकट विस का विशेष सत्र बुलाने की मांग
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पंजाब की हरकतों का कड़ा जवाब देना चाहिए तथा हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि पंजाब के सीएम द्वारा भाखड़ा डैम में तालाबंदी कर संघीय ढ़ांचे के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए।
इस अवसर पर मा. धर्मपाल ओबरा, कृष्ण मिताथल, अनिल पंघाल, जितेंद्र मिनी गौरीपुर, भूप सिंह, महिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, इंदु परमार, शारदा मिश्रा, जगराम, रण सिंह श्योराण, विजेंद्र दुन, दिलबाग चेयरमैन, अनिल सांगवान, जेपी बुडानिया, अशोक मैनेजर, सुभाष धानक, निशांत ढांडा, सतपाल धत्तरवाल, भूपेंद्र कोच, राजेंद्र डीएसओ, राय सिंह, हरनारायण डीएसपी, दीपक वाल्मीकि, विजेंद्र टांक, अनिल काठपालिया, राजेश पुनिया, रोहताश स्वामी, हरकेश नागर, राजबीर बामला सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरियाणा में जलसंकट का खतरा, प्रदेश के कई जिलों में भूजल काफी नीचे