मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों की समस्याओं को लेकर इनेलो का जिला सचिवालय के सामने धरना आज

इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने कहा कि खरीफ के मौसम में हुई भारी बारिश और बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई राहत नीति लागू नहीं की है। उन्होंने कहा कि इनेलो...
Advertisement
इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने कहा कि खरीफ के मौसम में हुई भारी बारिश और बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई राहत नीति लागू नहीं की है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने कई बार स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की मगर सरकार ने किसानों की आवाज को नजरअंदाज किया।

कुलदीप राठी

राठी ने बताया कि सरकारी एजेंसियों ने कई किसानों की पीआर धान को एमएसपी से भी कम रेट पर खरीदा, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। वहीं अब रबी सीजन की बिजाई के लिए किसानों को डीएपी खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर इनेलो कार्यकर्ता और पदाधिकारी सोमवार को जिला सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इनेलो के इसराना हलका अध्यक्ष राजेंद्र जागलान ने बताया कि पूरे जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News

Related News

Show comments