Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश में जनकल्याण का एकमात्र विकल्प इनेलो है : रामपाल माजरा

प्रदेशाध्यक्ष ने जिला कार्यालय का किया उद्घाटन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में इनेलो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा।  -हप्र
Advertisement

इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल ही आने वाले समय में प्रदेश में लोगों के पास एकमात्र विकल्प होगा। लोगों ने कांग्रेस का राज भी देख लिया, भाजपा को भी अपना लिया, लेकिन इनेलो सरकार में जो अधिकार व विकास आम आदमी को मिला, वो इन दोनों पार्टियों के राज में दूर-दूर तक देखने को नहीं है। लोग मौजूदा भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश में संगठन नहीं खड़ा कर पा रही। ऐसे में अब इनेलो का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। जो लोग इनेलो छोड़कर चले गए थे, वे वापस लौट रहे हैं। आने वाले समय में इनेलो प्रदेश में सरकार बनाएगी। इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में इनेलो परिवार मजबूत हो रहा है। रामपाल माजरा सोमवार करनाल रोड स्थित गोल्डन पाम के नजदीक इनेलो के जिला कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर हवन में शामिल होने के उपरांत पत्रकार सम्मेलन को संबाधित कर रहे थे। उन्होंने 25 सितंबर को राेहतक रैली को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा कि ताऊ देवीलाल जयंती समारोह के लिए प्रदेश भर में दौरे किए जा रहे हैं और लोगों को न्योता दिया जा रहा है।

रामपाल माजरा ने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लोग खफा हैं कि उन्होंने कई बार भाजपा का साथ दिया। हुड्डा रोहतक में भी अपना जनाधार खो चुके हैं। रोहतक की धरती से कमेरे वर्ग के हितों के लिए संघर्ष का नए सिरे से आगाज होगा। इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष अनिल तंवर, शशी वालिया, रामप्रकाश गोगी, राजाराम माजरा, कंवरपाल करोड़ा, जसमेर तितरम पप्पू, रामेश्वर पहलवान, प्रवीण चौधरी, बलजीत मानस, मोनी बालू, रणबीर ढुल फौजी, बलकार बल्लू गुहला, महाबीर पटट्टी अफगान, देवेंद्र पुजारी, इंद्र पाई व भूपेंद्र जैलदार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×