ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक आदित्य सुरजेवाला की पहल, खाटू श्याम धाम फ्री बस सेवा शुरू की

कैथल, 12 अप्रैल (हप्र) कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने एक अनोखी पहल की। बाबा खाटू श्याम के भक्तों के लिए हर महीने सुरजेवाला नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत की। आदित्य सुरजेवाला ने सुबह 5 बजे वार्ड 4 से कैथल से...
कैथल में खाटू श्याम धाम के लिए बस को हरी झंडी दिखाते आदित्य सुरजेवाला। -हप्र
Advertisement

कैथल, 12 अप्रैल (हप्र)

कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने एक अनोखी पहल की। बाबा खाटू श्याम के भक्तों के लिए हर महीने सुरजेवाला नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत की। आदित्य सुरजेवाला ने सुबह 5 बजे वार्ड 4 से कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम के लिए बस को हरी झंडी देकर इस सेवा की शुरुआत की। आदित्य सुरजेवाला ने बस में सवार बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे सभी भक्तजनों से मुलाकात की और यात्रा में शामिल सभी जनों को शुभकामनाएं दी। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि कैथल की जनता ने सुरजेवाला परिवार को पीढ़ी दर पीढ़ी अपना आशीर्वाद हमेशा दिया है। उनके इसी आशीर्वाद व साथ से उन्हें आज हिंदुस्तान में सबसे कम उम्र का विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। माताओं, बुजुर्गों और भक्तजनों की मांग पर आज सुरजेवाला फ्री बस सेवा की शुरुआत की है, जो हर महीने बाबा खाटू श्याम धाम जाएगी। हर गांव से सभी भक्तजनों को लेकर जाएंगे। साथ ही हरिद्वार के लिए भी ठीक इसी तरह से नि:शुल्क बस सेवा चलाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news