गुहला-चीका क्षेत्र के मस्तगढ़ गांव निवासी देवेंद्र सिंह के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप मामले में पुलिस ने सोमवार को 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में आरोपी देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 17 मई में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दो मोबाइलों से डाटा रिकवर कर कोर्ट में दो जीबी की हार्ड डिस्क भी जेएमएफसी विरेद्र कादयान की अदालत में दाख़िल की है। देवेंद्र सिंह पर पटियाला के मिलिट्री कैंट की सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर को भेजने का आरोप है। इस मामले में साइबर थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया गया था। अब पुलिस ने सोमवार को पूरे दो माह के बाद आरोपी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में पुलिस का कहना है देवेंद्र की ओर से पटियाला मिलट्री कैंप की कुछ जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का पूरा शक है। इस पर पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में बताया गया है कि देवेंद्र ने भारत व पाकिस्तान के बीच बनी विवाद की स्थिति में पाकिस्तान की खुफिया विभाग को जानकारी है। वहीं, इस मामले में अब अदालत ने पेशी की अगली तिथि 27 अगस्त की निर्धारित की है। इस मामले में डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जो सबूत मिले थे। उस मामले में सोमवार को 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें देवेंद्र के मोबाइल से रिकवर किए गए डाटा को भी अदालत में पेश कर दिया गया है। आरोपी देवेंद्र सिंह पर पटियाला के मिलिट्री कैंट की सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर को भेजने का आरोप है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×