मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा राज में महंगाई चरम पर : अमृत बिसियर

करनाल, 2 जुलाई (हप्र) भाजपा राज में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, जिसके चलते प्रदेशवासियों का जीना मुहाल हो बन चुका है। ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अमृत बिसियर ने कही। उन्होंने कहा कि पहले बिजली के...
Advertisement

करनाल, 2 जुलाई (हप्र)

भाजपा राज में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, जिसके चलते प्रदेशवासियों का जीना मुहाल हो बन चुका है। ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अमृत बिसियर ने कही। उन्होंने कहा कि पहले बिजली के दामों में भारी बढ़ोतरी, अब गरीब लोगों को राशन की दुकानों पर मिलने वाले सरसों के तेल के दामों में अढाई गुणा भारी बढ़ोतरी कर 40 लाख गरीब, परिवार, मजदूर, किसानों, आमजन की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बनाई जा रही नीतियां आमजन को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि धन्ना सेठों को खुश करने के लिए बनाई जा रही है, जिसे देश, प्रदेश की जनता देख और समझ रही है। लोगों को जीवनयापन करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। ऊपर से सरकार द्वारा थोपी जा रही जनविरोधी लूट नीतियों ने परेशानी को ओर बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में हर वर्ग परेशान और हताश हो चुका है, बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने अपील की है कि सरकार द्वारा बिजली और राशन की दुकानों से गरीब लोगों को मिलने वाले सरसों के तेल के दामों में जो बढ़ोतरी की घोषणा की है, उसे तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।

Advertisement

Advertisement