राजकीय पाॅलिटेक्निक और मारुति सुजुकी के बीच उद्योग-शिक्षा साझेदारी
अम्बाला शहर, 18 फरवरी (हप्र)
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अम्बाला शहर व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच मंगलवार को उद्योग शिक्षा साझेदारी का एमओयू विनिमय समारोह का आयोजन किया। संस्थान के विद्यार्थियों के लिए इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से उपाध्यक्ष सुशांत कुमार, जीएम समद खान, सीनियर मैनेजर योगेश श्रीवास्तव व ट्रेनर एस विश्वकर्मा उपस्थित रहे। संस्थान प्रधानाचार्य डाॅ. राजीव सपरा ने आए हुए मारुति सुजुकी अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मारुति के उपाध्यक्ष सुशांत कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस एमओयू से विद्यार्थियों में व्यावहारिक विशेषज्ञता को बढ़ावा मिलेगा। यह साझेदारी उद्योग के पेशेवरों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहजीवी संबंध विकसित करने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण छात्रों के अंदर कौशल विकास को विकसित करेगा। इस साझेदारी के अनुसार मारुति सुजूकी की तरफ से छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्रों को उद्योगों संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संस्थान प्रधानाचार्य डाॅ. राजीव सपरा ने मारुति सुजूकी की तरफ से आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद किया और आभार जताया। उन्होंने बताया कि मारुति सुजूकी द्वारा संस्थान में एक प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी जिसमें नवीनतम मशीनरी से विद्यार्थियों का कौशल विकास किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी रोशन लाल, हितेश चावला, ट्रेनर एस विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष मुनीष गुप्ता, रविंद्र साईं, जगजीत सिंह नारंग, कुलबीर लठवाल, पुष्पेंद्र प्रताप, इंद्रजीत ढींढसा, कविराज, सुनील राय, मोनिका अग्रवाल, पुनम सैनी, दीपचंद राणा व विद्यार्थी उपस्थित थे।