Indri News-शिविर में 292 लोगों ने किया रक्तदान
इन्द्री, 9 मार्च (निस)स्थानीय देवी मंदिर में जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल करनाल के रक्त केंद्रों की टीमों ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में 292...
Advertisement
इन्द्री, 9 मार्च (निस)स्थानीय देवी मंदिर में जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल करनाल के रक्त केंद्रों की टीमों ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में 292 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर के संयोजक कपिल किशोर व मंदिर सुधार सभा के प्रधान पवन सिंगला ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
Advertisement
शिविर के आयोजन में पतंजलि योगशाला के अध्यक्ष व योग शिक्षक नितिन गांधी, नरेश गुप्ता, गगन सिंगला, वैभव सिंगला, हिमांशु भाटिया, हिमांशु जिंदल, राकेश गर्ग, विपिन लूथरा, प्रदीप गोयल, सोनू कुमार, सुरेश सैनी, सतीश गांधी, राकेश गांधी, अमनप्रीत, दक्ष, अंकित कंबोज, अविनाश सचदेवा, लवली विनायक, अमित चोपड़ा, तनिक, संजीव मलिक और दिनेश कुमार का भरपूर सहयोग रहा।
Advertisement