मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंद्री : हिनौरी ड्रेन टूटी, फसलें डूबी

उपमंडल के गांव खेड़ा के पास हिनौरी ड्रेन टूटने से किसानों द्वारा ठेके पर ली गई जमीन में खड़ी फसल डूब गई। पानी बहते हुए पंचायत द्वारा काटे गए सौ-सौ वर्ग गज के प्लाॅटों व लोगों द्वार बनाए गए मकानों...
Advertisement

उपमंडल के गांव खेड़ा के पास हिनौरी ड्रेन टूटने से किसानों द्वारा ठेके पर ली गई जमीन में खड़ी फसल डूब गई। पानी बहते हुए पंचायत द्वारा काटे गए सौ-सौ वर्ग गज के प्लाॅटों व लोगों द्वार बनाए गए मकानों के पास तक पहुंच गया। ग्रामीणों को आशंका है कि जोहड़ को ओवरफ्लो करने के बाद ड्रेन का पानी गांव में भी पहुंच सकता है। ग्रामीणों और किसानों का एक समूह एसडीएम कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की अपील की। किसान राजबीर सिंह, ऋषिपाल, जगीर सिंह, बलिन्द्र सिंह, राजेश, नीरज व नाथी राम ने बताया कि हिनौरी ड्रेन के पास उन्होंने पंचायत की भूमि ठेके पर ले रखी है। जमीन में खड़ी धान की फसल पक कर तैयार है, लेकिन लगातार हो रही बरसात से पानी खेतों में आ गया है। इससे हजारों एकड़ भूमि में खड़ी पकने को तैयार फसलें पानी में डूब गईं।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments