Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इंद्री : डबकौली खुर्द से संपर्क कटा, शेरगढ़ टापू के पास यूपी का रास्ता बंद

हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी और लगातार हो रही बरसात ने इन्द्री क्षेत्र की हजारों एकड़ भूमि में फसलों को जलमगन कर दिया। बाढ़ के पानी की वजह से डबकौली खुर्द का रास्ता पूरी तरह से कट गया। क्षेत्र...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इन्द्री के गांव जपती छपरा को जाने वाले रास्ते व खेतों में भरा बाढ़ का पानी। -निस
Advertisement

हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी और लगातार हो रही बरसात ने इन्द्री क्षेत्र की हजारों एकड़ भूमि में फसलों को जलमगन कर दिया। बाढ़ के पानी की वजह से डबकौली खुर्द का रास्ता पूरी तरह से कट गया। क्षेत्र के नबियाबाद, जपती छपरा सैदान, जपती छपरा सिकलीगरान, सैयद छपरा, न्यू हलवाना, नागल, कमालपुर गडरियान को जाने वाले रास्तों पर भी एक बार बाढ़ का पानी गुजरने लगा था, लेकिन पानी उतरने से स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि रास्ते पर पानी होने के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव शेरगढ़ टापू से होकर उत्तर प्रदेश जाने वाले मार्ग पर कईं फुट पानी गुजरने के कारण पुलिस ने बैरिकेड लगाकर के मार्ग को बंद कर दिया, ताकि कोई अनहोनी घटना न घट जाए। उत्तर प्रदेश का मार्ग बंद होने से हरियाणा से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को अब 40 से 50 किलोमीटर का सफर तय कर कर उत्तर प्रदेश जाना पड़ रहा है। हालांकि लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय में काफी अंतर आया है। पानी उतार पर होने की वजह से कुछ गांव के लोगों को आवाजाही में राहत मिली है।

Advertisement
Advertisement
×