इंदिरा गांधी ने मजबूत भारत की परिकल्पना की : रमेश मलिक
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को लाल बत्ती स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चिद्ध पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पानीपत जिला अध्यक्ष ग्रामीण रमेश मलिक ने की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन साहस, निर्णायक नेतृत्व व राष्ट्र निष्ठा का प्रतीक है। हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में ऐतिहासिक विजय और गरीब व किसानों के उत्थान के लिये उनके प्रयास आज भी भारत की प्रगति की नींव हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने हमेशा एकता, सेक्युलरिज्म व मजबूत भारत की परिकल्पना की और उसी दिशा में देश को आगे बढ़ाया। पानीपत ग्रामीण हलके से पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू, एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष मनोज बागड़ी, कंवर सिंह छौक्कर, डॉ. ओमवीर पंवार, दीपक खटकड़, सतपाल वाल्मीकि, सतपाल रोड, सुरेंद्र गौड़, डॉ. जगबीर जिला पार्षद, बलवान वाल्मीकि, नरेंद्र भिवान, अरविंद ढांडा, राम सिंह पूर्व सरपंच, सुभाष तंवर सुताना, संतोष शर्मा, तिलक राजोरा, संदीप, प्रवीन नारा व सुरेंद्र उपली मौजूद रहे।
